प्रतापगढ़। जिले के धमोत्तर थाना क्षेत्र के करमदीखेडा गांव में शनिवार को खेत पर काम कर रहे एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।मृतक संदीप उर्फ बद्री लबाना (28) पुत्र रतनलाल लबाना निवासी करमदीखेडा का है । संदीप उर्फ बद्री खेत पर कृषि कार्य के दौरान दवाई छिड़क रहा था।अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था