जिले के रामपायली थाना अंतर्गत वारासिवनी रोड पर स्थित ग्राम कोलीवाड़ा के पास स्कूटी की टक्कर से दो महिला घायल हो गई। दोनों घायल महिला को रामपायली के अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां से अत्यधिक चोट लगने से घायल महिला उषा बाई पति राजेंद्र मेश्राम 45 वर्ष ग्राम कोलीवाड़ा निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है।