कलेक्ट्रेट में सोमवार की दोपहर 1 बजे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। किसान सभा ने राज्यपाल को संबोधित पत्रक प्रतिनिधि को दिया। भाकपा सदस्यों ने डीएम प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने किसानों की समस्याओं को उठाया। उन्होंने कहा कि डीएपी, यूरिया और कीटनाशक दवाओं की कमी से फसल उत्पादन प्रभावित हो रहा है।