झुंझुनूं जिले की पिलानी थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। घटना के बाद से आरोपी करीब दो माह से फरार चल रहा था। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, पिता के निधन होने के पश्चात पीड़िता अपने दादा-दादी के पास रहती है। रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी अंकित कुमार वाल्मीकि पिछले दो महीने से नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर रहा था।