मामले के अनुसार सुरेश सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह निवासी किल्ली अपनी पत्नी के साथ अपने घर के बाहर चोरों की अफवाह के चलते बैठे हुए थे। इसी दौरान मध्य रात्रि अचानक सुरेश सिंह का मकान भर भराकर ढह गया। मकान गिरने से उनकी गृहस्थी दबाकर क्षतिग्रस्त हो गई। पीड़ित वृद्ध दंपति के सामने सर छुपाने का संकट खड़ा हो गया है। वही पीड़ित ने डीएम से मदद की गुहार लगाई है।