भरथना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भरथना रेलवे स्टेशन दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर बुधवार की शाम 6 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही ट्रेन संख्या 12311 नेताजी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक अज्ञात वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर पर खम्भा नम्बर 1136/13 और 1136/11 के बीच हुई।