शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत से सनसनी फैल गई। मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के परासन गांव निवासी मानसिंह पुत्र अमर सिंह ने मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे पुवायां कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।