गोहर उपमंडल के सराज विधानसभा क्षेत्र की शरण पंचायत के भुरणी (बगस्याड़) नाले में ग्रामीणों ने अपनी मेहनत से दो दिनों में लकड़ी का पुल तैयार कर दिया। शनिवार दोपहर 3 बजे जानकारी के अनुसार उल्लेखनीय है कि यहां पहले 5 लाख रुपये की लागत से लोहे का पुल बना था, लेकिन हाल की त्रासदी में वह बह गया।हैरानी की बात है कि पुल बहने के बाद भी प्रशासन और सरकार ने इस दिशा में क