परौर/ क्षेत्र के गांव कुंडलिया में 1960 में तबाही मचाकर पूरा गांव काटकर तवाह कर दिया था। इसके बाद रामगंगा चपरा के पास चली गई थी।इसके बाद सन 2018 राम गंगा दुबारा राम गंगा कुंडरिया मैं आ गई तथा आधे से ज्यादा गांव काटकर तवाह कर दिया। तथा ग्राम बोझी के पास बहने लगी थी अब दोबारा रामगंगा ने ग्राम कुंडलिया में जहां पर डाबरी छोड़ गई थी वहीं पर फिर से बहने लगी