सोयाबीन की फसल अज्ञात रोग के कारण अफलन रह जानें व पीली होकर नष्ट हो जानें के संबंध में ग्राम निपानिया (देव) के किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम कालापीपल तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा है। निपानिया देव के किसान शिवजीराम वर्मा ने कहा कि इस वर्ष सोयाबीन की फसल अज्ञात रोग से पीली हो गई है अफलन हैं।किसानों द्वारा सोयाबीन का सर्वे किए जाने की मांग की गई।