जुआरियों पर किशनगढ़ शहर थाना पुलिस की कार्रवाई ताशपत्ती से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलते 8 जुआरी गिरफ्तार रविवार श्याम 7:00 बजे शो सुरेंद्र सिंह ने दी जानकारी। पुलिस टीम ने जुआरियो के कब्जे से 24हजार 580रूपये सहित 208 ताश पत्ते किये जप्त।काचरिया पुलिया क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर खेल रहे थे जुआरी जुआ। किशनगढ़ शहर थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच।