डीसी चम्बा मुकेश रेपस्वाल ने अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले की सभी सांस्कृतिक संध्याओं में धमाल मचाने वाले कलाकारों की सूची जारी की है। 27 जुलाई को मेले की प्रथम सांस्कृति संध्या में कुमार साहिल, गौरव कौंडल, गुलशन पाल, भावना जरयाल तथा बनगढ़ पुलिस बैंड अपनी प्रस्तुति देंगे। सभी संध्याओं का आयोजन रात्रि 10 बजे तक किया जाएगा जबकि अंतिम संध्या 12 बजे तक चलेगी।