घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाला बम्म बाजार शनिवार शाम तेज बारिश के कारण जलभराव की चपेट में आ गया। जानकारी के अनुसार, शाम करीब 6 बजे हुई मूसलधार बारिश से बाजार की बंद नालियों ने पानी की निकासी रोक दी, जिससे पूरा बाजार पानी से भर गया और खड्ड का रूप ले लिया। अचानक आई इस स्थिति से दुकानदारों व राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।