जैन धर्म का दस लक्षण पर्व रायसेन में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर और श्री 1008 शांतिनाथ जिनालय में प्रातः से ही अभिषेक व शांति धारा के कार्यक्रम हुए, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शांति धारा की पहली बोली न्यायाधीश सचिन जैन ने और दूसरी प्रिंसिपल सुधीर जैन ने संपन्न की।