गोधौली गांव के साहुन बताया कि चार भाइयों का मकान गिर गया है करीब आठ लाख रुपए का नुकसान हो गया है। ज्यादा बारिश की वजह से हमारा मकान गिरा है। घर का सारा सामान टूट गया है। आज शनिवार करीब 4:00 के आसपास हमारा यह मकान गिर गया उन्होंने नुह जिला प्रशासन और सरकार से आर्थिक मदद करने की अपील की है।