मंगलवार को 1:30 बजे जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे व्यक्ति ने बताया कि उसके बच्चे का प्राइवेट स्कूल में 134 ए स्कीम के तहत एडमिशन हुआ था। स्कूल प्रबंधन ने उसे फीस ली और सरकार से भी फीस ले ली। शिकायत के बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा जिससे उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।