बिलासपुर के नाहर सिंह बजिया मंदिर धौलरा में हर साल नवरात्रों के दौरान आयोजित होने वाला शारदीय दुर्गा पूजा उत्सव अगले साल विशेष होगा। अगले साल दुर्गा पूजा के इस आयोजन के 25 साल पूरे होंगे। इस अवसर पर विशेष उत्सव पूजा होगी। चेतना संस्था की संस्थापक डा. मल्लिका नड्डा के प्रयासों द्वारा शुरू की गई इस दुर्गा पूजा उत्सव के इस साल 24 साल पूरे हुए हैं।