जानकारी गुरुवार सुबह 11 बजे मिली एक दुखद घटना में, 13 वर्षीय आदिवासी बालक लखन सहरिया की मौत कॉमन करैत (साइलेंटकिलर) के काटने से हुई। करैत ने अल सुबह 4 बजे मासूम को सोते वक्त बिस्तर में अपना शिकार बनाया। परिजन उसे गंभीर अवस्था में केलवाड़ा ले गए, जहां डॉ. राजेश राजावत की टीम ने उसे बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए और स्नैक एंटी वेनम लगाया।