इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने शिक्षा विभाग में पदस्थ खंड श्रोत समन्वयक बी आर सी को 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है अधिकारी स्कूल की मान्यता बहाल करने की मांग को लेकर 80000 रुपए रिश्वत की मांग की थी डीएसपी लोकायुक्त सुनील कुमार तलान ने बुधवार 1 बजे बताया कि फरियादी राम विलास गुर्जर जोगी एरोड्रम रोड स्थित नगीना नगर में अपना निजी स्कूल संचालित करते हैं और उ