थाना अकबरपुर पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर गणेश ढाबा के पीछे ग्राम कृपालपुर के पास से वाहनों से पेट्रोल व डीजल चोरी करने वाले पांच शातिर चोरों शहजाद, मनीष, मुनव्वर, सुभान व इजराईल को गिरफ्तार किया।अभियुक्तों के कब्जे से एक डीसीएम, 215 लीटर डीजल व चोरी से संबंधित अन्य उपकरण बरामद हुए।