मंडी धनौरा विधानसभा क्षेत्र के गांव अलीपुर कला रामगंगा पोशाक नहर पुल के पास यात्री शैड का निर्माण भाजपा विधायक राजीव तरारा के द्वारा कराया गया था वही यात्री शैड को लगे अभी लगभग एक महीना भी नहीं बीता शरारती तत्वों ने यात्री शैड को किया क्षतिग्रस्त इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी है।