बहरोड़ कस्बे में रविवार को दोपहर 3 बजे एक अजीबोगरीब लेकिन खतरनाक नजारा देखने को मिला। नगरपरिषद कार्यालय के पास दो सांड आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते यह लड़ाई इतनी उग्र हो गई कि आसपास अफरा-तफरी मच गई। अचानक हुई इस घटना ने राहगीरों और दुकानदारों को परेशान कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों सांड तेज गुस्से में एक-दूसरे पर बार-बार हमला कर रहे थे।