आज दिनांक 19 अप्रेल 2025 को सुबह 10 बजे बुरहानी गार्ड के कैप्टन मोहम्मद भाई ठाकर वाला ने जानकारी देकर बताया कि खाचरौद नगर में डॉ सैय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के आगमन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर सिविल अस्पताल खाचरौद में बुरहानी गार्ड इंटरनेशनल की तरफ से जनाब अमिल साहब शेख शब्बीर भाई बारनवाला की सदारत में फल फ्रुट एवं दूध का वितरण किया गया।