एवीटी सैल के उप निरीक्षक दौलत राम व पुलिस दल ने आरोपी गुरविन्द्र सिहँ उर्फ भाई निवासी रविदास मौहल्ला लालरू थाना लालरू पंजाब को गिरफ्तार कर उससे 1 एक्टिवा व 09 मोटरसाईकिल कुल 10 दो पहिया वाहन बरामद किए है। सभी वाहन अम्बाला-चण्डीगढ़ रोड के पास खण्डर मकान मे छिपा रखे थे। गुरप्रीत सिहँ वासी काजीवाड़ा शिकायत दी थी उसके उसके घर के बाहर एक्टिवा चोरी हो गया था