रविवार 8 जून दोपहर 3:00 तुलसीपुर थाना के पुलिस ने चोरी से संबंधित दो लोग दुर्गेश नई पुत्र मिठाई लाल निवासी बड़गो थाना तुलसीपुर और सतोष मिश्रा पुत्र अजीत मिश्रा निवासी बड़गो थाना तुलसीपुर बलरामपुर को जरवा रोड नकटी नल के पास से गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद किया है और न्यायालय के लिए भेजा गया है