Dhanbad Cum Kenduadih Cum Jagata, Dhanbad | Jan 8, 2025
धनबाद हेड पोस्ट ऑफिस के समीप एक युवक के साथ कई युवकों ने जमकर मारपीट कर दी। जहां काफी लोगों की भीड़ जुट गई। युवक किसी तरह भाग कर धनबाद थाना पहुंच अपनी जान बचाई। धनबाद थाना की पुलिस ने तत्काल युवक को धनबाद सदर अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया। घटना के संबंध में आज बुधवार दोपहर1 बजे घायल युवक धनबाद के सरायढेला थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराई।