बागपत शहर निवासी व्यापारी विक्की चौधरी ने मंगलवार को करीब छह बजे जानकारी देते हुए बताया कि वह शुगर मिल बागपत स्थित हाइवे पर घुम रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार कार और बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया, जबकि कार सवार तीन युवक बाल-बाल बचे। पुलिस ने लोगों की मदद से घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से CHC बागपत पर भर्ती कराया।