वनांचल चौक डुमरी के पास रविवार को एक चेन स्नेचर एक महिला की सोने की चेन छीन कर तीव्र गति से फरार हो गया।घटना अपराह्न करीब 5.30 बजे की बताई जाती है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरिया निवासी अरविंद कुमार पांडे अपनी पत्नी व बच्ची के साथ सरिया से धनबाद जा रहे थे।इस बीच सब्जी खरीदने के लिए उतरी थी।