कोरबा शहर के मध्य संचालित हो रही अंग्रेजी शराब दुकान शहर की शांत फिजां के लिए नासूर बनती जा रही है। शहर के मध्य ही लगा इलाका मोती सागर पारा जहां नशा और नशेड़ी तत्वों के नाम से कुख्यात होने लगा है तो, सीतामणी संवेदनशील क्षेत्र है वहीं शहर के बीच शराब की दुकान खुल जाने से माहौल और भी बिगड़ने लगा है। शहर की सड़कों पर सूंघने वाला नशा करने वाले छोटे-छोटे बच्चों स