चतरा जिला उद्योग केन्द्र परिसर में झारखण्ड माटीकला विद्युत चाक वितरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार के तीन बजे किया गया।जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शम्भु शरण बैठा ने 40 चयनित लाभुकों के बीच 90 प्रतिशत अनुदान पर अत्याधुनिक माटीकला विद्युत चाक का वितरण किया। मौके पर जिला उद्यमी समन्वयक, सभी प्रखंड उद्यमी समन्वयक समेत अन्य मौजूद थे।