बालू लौड कर ले जा रहे एक ट्रैक्टर का पलटने से मजदूर की नीचे दबकर मौत हो गयी।मृतक की पहचान झगरुडीह निवासी गणेश पासवान के 17 वर्षीय पुत्र आदित्य पासवान के रूप में हुई है।घटना रविवार की सुबह दस बजे चकाई थाना क्षेत्र के पेटरपहाड़ी पंचायत के झगरूडीह गांव के समीप स्थित मिशन चौक की बताई जा रही है।रविवार की सुबह जलखरिया घाट से बालू लोड कर घोरमों जा