बारुण थाना क्षेत्र के धमनी में विद्युत ऊर्जा चोरी यानी कि बिजली चोरी को लेकर अभियान चलाया गया। इस मामले में बारुण थाने में प्राथमिकी की गई है। थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि कनिय विद्युत अभियंता अजीत रंजन के आवेदन के आलोक में धमनी के व्यक्ति पर प्राथमिकी हुई है।