लातेहार के पेसरार पंचायत अंतर्गत बतातकला ग्राम की एक लाभुक महिला आरती देवी ने अबुआ आवास से मनरेगा मज़दूरी भुकतान करने के एवज मे ₹2000 रिश्वत की मांग करने का आरोप पंचायत के मनरेगा रोजगार सेवक महताब अंसारी पर सोमवार की दोपहर 2:00 बजे लगाया है। मामले पर रोजगार सेवक ने कहा कि ना महिला मुझे पहचानती है और ना मैं महिला को। बिचौलिया के कहने पर महिला बोल रही है।