कुर्था प्रखंड क्षेत्र के कुर्था, मानिकपुर तथा मोतेपुर में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम में मंगलवार को सुबह 7:00 बजे प्रभारी चिकित्सा प्राधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार ने छापेमारी की ।छापेमारी में बीडीओ निशा कुमारी एवं कुर्था पुलिस की टीम शामिल थी। सचई पोखर पर संचालित बुद्धा नर्सिंग होम में छापेमारी की गई। नर्सिंग होम में कई मरीज भर्ती थे।