चूरू जिले के सांखू फोर्ट को पंचायत समिति बनाने की मांग तेज हो गई है। सांखू फोर्ट को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलक्टर को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। भाजपा जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र श्योराण ने शाम 4 बजे करीब बताया कि राजस्थान में पंचायतों के पुनर्गठन एवं सीमांकन की प्रक्रिया चल रही है।