कोटड़ी उपखंड क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कोटड़ी क्षेत्र के बिरधोल गांव में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां जेतु देवी बलाई पत्नी स्व. भोलू बलाई का कच्चा मकान अचानक ढह गया। जानकारी के अनुसार रात से ही तेज बारिश और बादलों की गड़गड़ाहट के बीच मकान की दीवार गिर गई।