चुनार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता प्राप्त किया है। बंद परिसर में दबिश देकर 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। मौके से एक लाख से अधिक नगद रुपए, ताश के 52-52 पत्ते, आठ वाहन और 10 मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस को काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर सफलता पाई है। सभी जुआरियों को जेल भेजा गया।