पिपरिया प्रखंड सुरजीचक के पुल के समीप नदी में खतरनाक जलीय जीव देखे जाने की सूचना है. सोमवार के अपराह्न 1 बजे यहां खतरनाक जलीय जीव देखा गया. जिससे यहां लोग जमा होने लगे. नदी में खतरनाक जलीय जीव देखे जाने की चर्चा क्षेत्र में तेजी से फैलने लगा.लोगों के मुताबिक नदी के पानी में मगरमच्छ देखा जा रहा है. कभी भी खतरा हो सकता है.