शनिवार की शाम महागामा थाना क्षेत्र के बनरचुअ गाँव में साइकिल सीखते समय साइकिल का पैडल बालक के पेट में धंस गया। घायल बालक पीयूष कुमार को महागामा सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक इलाज हुआ। घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जहां इलाज चल रहा है।