टिहरी जनपद के जिला मुख्यालय नई टिहरी कोतवाली में तैनाती के दौरान एक पीआरडी का जवान रोशन प्रसाद नौटियाल की संदिग्ध परिस्थितियों में कोतवाली में मौत हो गई। पीआरडी के जवान की मौत होने पर पुलिस में हड़काम मच गया है। घटना की सूचना पर परिवार जनों ने नई टिहरी पहुंचकर हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच करने की मांग की।