लोहरदगा जिले के कूड़ु थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना घटी। जिसमें चन्दलासो निवासी भोला उरांव पिता- भादया उरांव की मौत बिजली के करंट लगने औऱ चेकडैम में डूबने से हो गई। जानकारी के मुताबिक, भोला उरांव रविवार दोपहर अपने बकरी चराने के लिए निकले थे। इस दौरान गांव के चेकडैम के पास सिंचाई के लिए बिछाए गए बिजली तार के संपर्क में आ गए। अचानक करंट लगने से वह चेकड