मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के 7 हजार 953 प्रकरणों में 175 करोड़ रूपये की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की। इस दौरान जिले के 167 पात्र श्रमिक परिवारों को 3 करोड़ 54 लाख रूपए की राशि अंतरित की गई। राज्यस्तरीय कार्यक्रम का मंगलवार को दोपहर 2 बजे सीधा सजीव प्रसारण किया गया।