आंदोलन में शामिल होने राजधानी रायपुर जा रही मितानिनों को पुलिस के द्वारा रोका जा रहा भखारा के ग्राम सेमरा मोड के पास भी बहुत सी मितानिनों की वाहनों को सुबह करीब साढ़े दस बजे रोका गया जिसे लेकर उनके द्वारा विरोध भी किया गया आपको बता दें कि पिछले करीब डेढ़ महीने से मितानिनों का प्रदर्शन प्रदेश भर में चल रहा जिनकी दो सूत्रीय मांग प्रमुख है।