रविवार शाम 5 बजे यमुनाघाटी के भंकोली गांव में चौमा महासू महाराज के सावन की जातर मेले का समापन हो गया। मेले के समापन पर ग्रामीणों ने चौमा महासू महाराज की विशेष पूजा-अर्चाना की। इस दौरान महासू महाराज के बजीर कृपाल राणा ने श्रद्धालुओं को महासू महाराज की दिव्य मूर्ती के दर्शन करवाए। गर्भगृह में बिराजमान होने से पहले मंदिर परिसर में आस्था का सैलाब देखने को मिला।