पोटका प्रखंड अंतर्गत कलिकापुर पंचायत के कलिकापुर में राइजिंग स्पोर्ट्स क्लब द्वारा दो दिवसीय "मानसून कप धमाका" क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर ओर बतौर अतिथि पोटका विधायक संजीब सरदार उपस्थित हुए। राइजिंग स्पोर्ट्स क्लब कलिकापुर द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर बतौर अतिथि पहुंचे पोटका विधायक संजीब सरदार ।