गांडेय के घाटकुल पंचायत के सोनाजोरी गाँव निवासी दिलीप सिंह का मिट्टी खपरैल के घर का एक हिस्सा सोमवार रात भर-भरा कर गिर गया।इसकी जानकारी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने मंगलवार की सुबह 10 बजे दी।उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी भुक्तभोगी दिलीप सिंह द्वारा सोमवार की रात्रि को पंचायत समिति सदस्य अजमत निशा को दिया गया था।।