गांधीनगर निवासी सुमित सैनी ने जिला कलेक्ट्रेट में इच्छा मृत्यु की मांग का पोस्टर लेकर अपनी व्यथा जाहिर की। सुमित ने बताया कि उसकी पत्नी पिंकी उसे लंबे समय से पीटती और मानसिक रूप से प्रताड़ित करती आ रही है। आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह ने उसे तोड़कर रख दिया है। इसलिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम प्रार्थना पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है।