मोदीनगर के सीकरी खुर्द स्थित महामाया देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को मंदिर परिसर में लगने वाली प्रसाद की दुकानों का ठेका दिया गया। यह ठेका 15 दिन के लिए मान्य होगा। मंदिर परिसर में कुल 150 दुकानें लगाई जाएंगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक दुकान के बीच 50 मीटर की दूरी रखी जाएगी।