सिमरी बख्तियारपुर में जहरीले सांप के काटने से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान रायपुरा हीरा पट्टी की बदामी देवी के रूप में हुई है। परिवार ने पहले झाड़- फूंक कराने की कोशिश की। लेकिन जब हालत बिगड़न े लगी, तो उस े अस्पताल ले आए, जंहा पहुंचते ही महिला ने दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है।