हाजीपुर के सदर थाना कि पुलिस ने चंन्दालय में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने हुए जुआ के अडा से पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौका से 6 मोटरसाइकिल ,6 मोबाईल, 110440 रूपया 4 ताश का गड्डी पुलिस ने बरामद किया है। जिसकी जानकारी सदर SDPO ने मिडिया को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया है।